जोधपुर, 07 अप्रेल । शहर के महामंदिर तीसरी पोल के बाहर एक सुनार की दुकान पर सैल्समैन करने वाला बीकानेरी युवक 24 लाख के सोने की आभूषण कर खुर्दबुर्द कर बैठा। ना तो फोन पर संपर्क हो पाया और ना ही किसी अन्य तरह से। सुनार ने अदालत में कोर्ट के मार्फत इस्तगासे अब महामंदिर थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया है। सुनार को 462 में से 72 ग्राम सोने की आभूषण और रुपये लौटाए गए है। दुकान का सैल्समैन अब चंपत हो गया है।
महामंदिर पुलिस थाने में महामंदिर तीसरी पोल के बाहर रहने वाले गोपाल पुत्र लालचंद सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी सुनारी की एक दुकान महामंदिर तीसरी पोल के बाहर कृष्णा ज्वैलर्स नाम से आई है। दुकान में एक साल से बीकानेर का रहने वाला जुगल किशोर सोनी काम करता आ रहा है। दुकान के ज्वैलरी आइटमों के लिए वह बीकानेर आता जाता है। ऑर्डर लेने देने के साथ सोने का लेनदेन भी वहीं करता था। उसे 25 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने के साथ खानापीना फ्री दिया जाता था। इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक बीच में उसे 462.810 ग्राम सोने के आभूषण दिए थे जोकि पार्टियों को देकर रुपये लाने थे। मगर वह धीरे धीरे घालमेल करता गया और 72 ग्राम सोने की आभूषण की रकम ही चुकाई। कई बार फोन पर बात करते कहता था कि अभी 142 ग्राम सोने आभूषण दिए है तो कभी कहता कि 182 ग्राम सोना बेचा है। मगर आने के नाम पर वह टालमटोल करता रहा। सुनार ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सैल्समैन जुगलकिशोर सोनी ने सोची समझी साजिश के तहत सोने के आभूषणों को खुर्दबुर्द कर दिया है। इसकी अनुमानित कीमत 24 लाख के आस पास बनती है। सुनार को केवल 72 ग्राम सोने की आभूषण के रुपये प्राप्त हुए है। बाकी का सोना उसने खुर्दबुर्द कर दिया। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। आरोपित की तलाश की जा रही है।