हरिद्वार, 04 नवंबर । गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोेरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नीटू पुत्र अंजेश निवासी प्रताप कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व मोहित पुत्र अशोक निवासी ग्राम सलाहपुर देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रताप कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
बीते रोज भगवानपुर थाना क्षेत्र में ट्रक का शीशा तोड़कर गाड़ी से पर्स, गाड़ी में रखा सामान आदि चोरी कर लिए थे। इस संबंध में पीडि़त ने सूरज सैनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।