36 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

36 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

कामरूप (असम), 08 नवंबर । कामरूप (ग्रामीण) पुलिस और एसटीएफ के एक संयुक्त अभियान में 36 किलोग्राम अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आज बताया कि अमीनगांव में बीती रात में एक बोलेरो पिकअप वाहन के गुप्त चैंबर से यह अफीम बरामद किया गया। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने बताया कि ड्रग्स तस्करों ने नई तकनीकि का इस्तेमाल करते हुए वाहन के गुप्त चेंबर में अफीम को छिपाकर रखा था।

डीआईजी पार्थ सारथी महंत की देखरेख में कामरूप (ग्रामीण) जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाया गया। पकड़ा गया अफीम मणिपुर से लाया गया था।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों में मंटुल अली, आइजुल हक (बालागांव, रंगिया), मोहम्मद शफीकुल अली (इस्लामपुर, रंगिया), राजू अली (घोपला रंगिया) को गिरफ्तार किया है। कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।