रुड़की, 22 नवंबर । पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में बिजली घर के पास बीती रात कुछ तस्कर गौकशी कर रहे थे, जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्हाेंने तस्करों को घेर लिया। ग्रामीणों को आता देख गौ तस्कर गौमांस और गौकशी के उपकरणों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
इमली खेड़ा गांव में बिजलीघर के पास बीती रात कुछ तस्कर गौकशी कर रहे थे। ग्रामीणों को गौकशी की भनक लगी तो उन्होंने गौ तस्करों को घेर लिया। इस पर गौ तस्कर गौमांस और गौकशी के उपकरण मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए गए हैं और आसपास गौ तस्करों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया।
कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उनकी तलाश की जा रही है।