शहडोल, 4 नवंबर । प्रदेश के शहडोल में विधानसभा चुनाव के चलते रोहनिया टोल प्लाजा के पास यातायात पुलिस चैकिंग अभियान चला रही है। पुलिस से बचने के लिए बाइक चालक यहां से नहीं निकलकर कुछ मीटर पहले ही पगडंडी अपना लेते हैं। इस मार्ग पर बाइक चालकों को गांव वालों द्वारा बनाए गए अवैध नाके पर कुछ न कुछ रुपये देने पड़ते हैं।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक सड़क पर लकड़ी का बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर देते हैं। यहां से कोई भी बाइक चालक निकलता है तो उससे चालीस रुपये तक यह कहकर वसूलते हैं कि यह उनकी जमीन हैं। यहां से गुजरना हैं तो पैसे देने पड़ेंगे। जो वाहन चालक पैसा देने से इनकार करता है, उसे वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इस बीच वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि इस अवैध नाका वसूली के संबंध में यातायात प्रभारी को जानकारी हुई थी। वे वहां पहुंचे थे और युवकों को समझा कर लौट आए थे। परंतु इसके बाद भी यह अवैध वसूली चल रही है। यातायात उप पुलिस अधीक्षक मुकेश दीक्षित ने कहा कि इस संबंध में अभी जानकारी मिली है। ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।