जोधपुर, 22 मार्च । जिला पूर्व में रहने वाली एक महिला का 14 साल तक यौन शोषण चलता रहा। पीडि़ता के संतान भी हो गई। मगर आरोपी ने अब शादी से इंकार कर दिया। पीडि़ता ने इस बाबत माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि एक पीडि़ता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह नाथूसिंह नाम के शख्स के साथ काफी समय से रह रही है। उसकी पहचान 2009 में हुई थी। जिस पर वह उसके साथ में रहने लगी। उसने यौन शोषण किए जाने के साथ शादी का आश्वासन देता रहा। यौनाचार के चलते वह गर्भवती हो गई और उसे एक संतान हो गई। मगर आरोपी ने अब शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने इस बारे में मंगलवार को केस दर्ज करवाया। अग्रिम जांच की जा रही है।