हरिद्वार, 18 नवंबर । धर्मनगरी के ऋषिकुल क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउस में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार महिलाएं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार दोपहर नगर कोतवाली पुलिस को ऋषिकुल चौक के पास जी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली पुलिस व एएचटीयू की टीम ने मिलकर उक्त गेस्ट हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस को मौके से चार महिलाएं व तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिलें, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोग स्थानीय एक कालेज के छात्र-छात्राएं बताए जा रहे हैं।