फतेहपुर, 14 मार्च । जिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा में तैनात आरक्षी ने सरकारी इंसास रायफल से स्वयम् को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के बड़ी धारू का पुरवा गांव निवासी महेंद्र पाल (30) फतेहपुर जिले के पुलिस हेडक्वार्टर में आरक्षी के रूप में तैनात थे। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा गार्ड में तैनात थे। मृतक सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर 50 नंबर गेट ओवर ब्रिज के पास एक मकान में किराए पर रहते थे। आज अचानक कमरे से फायरिंग की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था लोगो ने झांक कर देखा तो सिपाही महेंद्र खून से लथफत जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ पुलिस बल भी पहुंचा और कमरे को किसी तरह तोड़कर खोला गया तो देखा कि सिपाही के सिर पर गोली लगी थी। वहीं पास में राइफल भी पड़ी थी। इस हादसे में आरक्षी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस तत्काल मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सिपाही ने स्वयम् को गोली मारकर आत्महत्या किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल आरक्षी द्वारा आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।