सहरसा,15 फरवरी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यपालक अभियंता कार्यालय में कार्यरत लेखापाल करुणानिधि सौरभ को निगरानी विभाग ने बुधवार को ₹56000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके ऊपर निगरानी विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
निगरानी विभाग के डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि ओएसडी रिफंड और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस बिल के भुगतान के लिए परिवादी से ₹56000 रिश्वत की मांग की गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया।सत्यापन में सही पाया गया। इसके बाद निगरानी विभाग ने कांड दर्ज करते हुए बुधवार को कार्रवाई की गई।उनको परिवादी से ₹56000 घूस लेते हुए रंगे हाथ कार्यपालक अभियंता कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर निवासी मणि भूषण कुमार उर्फ टुल्लू सिंह जो संवेदक के रूप में सहरसा में कार्यरत हैं।उनकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डीएसपी अरुणोदय पांडे,अविनाश झा, इंस्पेक्टर आशीष इकबाल मेहंदी,जोगिंदर कुमार, अरुण कुमार पासवान,सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार,एएसआई जयप्रकाश कुमार,कुंदन कुमार एवं मोहन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।