पूर्वी चंपारण,14नवंबर । जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र में इसी वर्ष जनवरी माह में बरामद एक-47 के मामले में पुलिस ने विकल सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार किया है।
जिले के टॉप टेन अपराधियो में इसका नाम था।इसकी जानकारी देते एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बतायै कि शातिर कुणाल सिंह के गिरोह का यह सक्रिय सदस्य था , जिसे कई मामलों में तलाश की जा रही थी। लूट व रंगदारी के अलावे उसके विरुद्ध हत्या का भी मामला दर्ज है। उसके विरुद्ध कल्याणपुर में लूट , कोटवा में वर्ष 2017 में रंगदारी , इसी साल चकिया में लूट का मामला दर्ज कराया गया था। वही कल्याणपुर में 2019 में हत्या के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके अलावे इस वर्ष एके 47 बरामदगी को लेकर पुलिस की टेक्निकल टीम उसकी तलाश में थी। छापेमारी में एएसपी राज , पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , एसआई राजेश कुमार , प्रमोद मंडल सहित सशस्त्र बल शामिल थे।