नगांव (असम), 6 अप्रैल |जिले के कामपुर कस्बे में बुधवार मध्य रात्रि को एक सूने मकान में घुस कर चाेरों ने नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
बताया गया कि बीती रात को चाेर खिड़की की ग्रिल तोड़कर ज्योतिप्रसाद काकति के घर में घुस गए। चोरों ने घर में किसी के न होने का फायदा उठाया और 10 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने और नकदी और कांसा तथा पीतल के कई सामान चुरा ले गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर चोरों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है।