शराब लेकर जा रहे हुंडई कार ने होमगार्ड जवान को मारा धक्का, दो गिरफ्तार

भागलपुर, 07 अप्रैल । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र से शराब लेकर जा रहे हुंडई कार चालक ने शुक्रवार को थाना के होमगार्ड कपिल कुमार को धक्का मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मायागंज अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा कि दो युवक हुंडई कार से शराब लेकर आ रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान युवक कार लेकर भागने लगा। जिसकी सूचना लोदीपुर थाना को दी गई। लोदीपुर थाना के गेट पर वाहन जांच किया जाने लगा। इस दौरान कार चालक थाने के होमगार्ड कपिल को धक्का मारते हुए भागने लगा लेकिन कुछ दूरी पर ही पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ लिया। शराब गोड्डा से लाया जा रहा था। इसकी डिलेवरी कहलगांव में होनी थी। हालांकि पुलिस इस पर जांच कर रही है। इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगा रही है।

बताया जा रहा है कि नवादा पुलिस इसका पीछा कर रही थी। पुलिस ने कार से करीब 143 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इसमें दो युवक मधेपुरा के छोटू और सहरसा के आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।