हरिद्वार, 01 दिसंबर । नशे की तस्करी में लिप्त एक शातिर अभियुक्त को 6 किलो गांजे के साथ ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह की टीम ने एक शातिर अभियुक्त रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा को लाल मंदिर के पास चक्की वाली गली से उसके घर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 6 किलो गांजा बरामद किया है। अभियुक्त ज्वालापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और कई बार जेल जा चुका है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।