मेरठ में जन सेवा केंद्र का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

मेरठ, 27 अक्टूबर । किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में गुरुवार की देर रात जन सेवा केंद्र का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। बदमाश जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

ललियाना गांव निवासी अजहर का गांव में ही अदीबा जन सेवा केंद्र है। गुरुवार की रात को वह अपना जन सेवा केंद्र बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार को जब वह जन सेवा केंद्र पर पहुंचा तो पता चला कि बदमाश ताला तोड़कर उसका लाखों रुपए का सामान ले गए हैं। अजहर ने बताया कि बदमाश अपने साथ केंद्र में रखे एक लाख 70 हजार रुपए नकद, कीमती लैपटॉप और लाखों रुपए कीमत का अन्य सामान चुराकर ले गए। इसके साथ ही केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर उसकी डीवीआर भी ले गए। अजहर ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों से उसकी रंजिश चल रही है। इसी को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर भी दी थी। अजहर का आरोप है कि आरोपितों ने रंजिश के तहत उसकी दुकान में चोरी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि जल्दी ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।