नवादा में शराब तस्करों में गैंगवार, एक की पीट- पीटकर हत्या

नवादा में शराब तस्करों में गैंगवार, एक की पीट- पीटकर हत्या

नवादा, 29 सितंबर। नवादा में दो शराब कारोबारी शराब तस्करी के पैसे की लेनदेन को लेकर रविवार को आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक शराब कारोबारी ने दूसरे शराब कारोबारी को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अम्बा कोल जंगल से पुलिस ने शव को बरामद किया है।

घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपित दो युवक को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। मृतक के परिजन ने 6 लोगों पर नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।

मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह के निवासी राजन राजवंशी उर्फ राजा राम के तौर पर हुई है। इस हत्याकांड में शमिल पुलिस के हत्थे चढ़ा दोनों युवक रोह थाना क्षेत्र के कौशल यादव और विकास कुमार है। वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।