जलपाईगुड़ी, 06 नवंबर । शराब पीने को लेकर दोस्तों के बीच हुए विवाद में 19 अक्टूबर को एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया था। घटना आमबाड़ी से सटे शिबनाथ पाड़ा इलाके की है। इस मामले में आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को लेकर सोमवार को घटना का पुनःनिर्माण किया। इस दौरान मृतक का मोबाइल घटनास्थल से बरामद कर लिया है। मृतक का नाम मनोजीत राय है।
उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को शराब पीने को लेकर तीन दोस्तों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। घटना की जांच में जुटी आमबाड़ी पुलिस ने हत्या के आरोप में तपन राय और प्रदीप दोरजी को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में तपन ने हत्या की बात कबूल कर लिया था।
इधर, आज आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने मुख्य आरोपी तपन राय के साथ घटना का सीन रीक्रिएशन किया। जिसके बाद मृतक मनोजीत राय का मोबाइल घटनास्थल के पास एक तालाब से बरामद कर लिया गया। घटना की जांच जारी है।