विरार में विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

विरार में विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई, 11 अक्टूबर । विरार इलाके में विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों के पास से 1,41,500 भारतीय रुपये कीमत की संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडक के अनुसार विरार के रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति ने विदेशी मुद्रा के नाम पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। छानबीन के दौरान पता चला कि विरार के दत्त मंदिर के पास कुछ लोग विदेशी मुद्रा के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने अख्तर चौधरी, सागर हलदर, तहुरान शेख और फातिमा शेख को गिरफ्तार कर लिया।

इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह लोग विदेशी मुद्रा देने के नाम पर नकदी लेकर रद्दी कागज सौंप देते थे। इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि चारों बांग्लादेश के मूल नागरिक हैं और विरार में चोरी छिपे रहते थे।इनके पास से यूएई मुद्रा बरामद की गई है, जिसकी कीमत 1,41,500 भारतीय रुपये है।