फरीदाबाद, 19 अक्टूबर । पुलिस चौकी टाउन नम्बर-2 प्रभारी पीएसआई चेतन कुमार व उनकी टीम ने फ्लेवर हुक्का का तम्बाकू और फ्लेवर के हुक्का बेचने वाले आरोपी की दुकान पर छापा मार कर दुकान मलिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सावन है। आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है।
पुलिस टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना से आरोपी के घर पर खुली दुकान से गोल्डन फ्रंच हुक्का के 4 डिब्बों (तम्बाकू मोलास्सेस) , प्रीमियम क्वालिटी हर्वल के 6 डिब्बों, एमआर मार्का हुक्का फ्लेवर के 8 बंद डिब्बों, मार्का अफजल 1001 नाईट के 4 डिब्बों, मेहरुस पैन रास्सा के 1 डिब्बे, रोयल समोकिन के 1 डिब्बे, एक्टरिम के 1 डिब्बे, इम्पिरियल सिमोक के एक डिब्बे, एक्सटीरिम गोल्ड के 38 डिब्बों आदि बरामद किए। मौके से 2 बड़े हुक्के, 5 छोटे हुक्के, 30 पीस फ्लेवर हुक्का-चिलम, 24 कोयला डिब्बे, 35 हुक्का नली भी बरामद किए गए। दुकान के मालिक के खिलाफ कोटपा व पॉइजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।