फरीदाबाद, 21 नवंबर । क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने जुआ खेलने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकास आकाश दीपक विक्रम अभिषेक मनोज रिंकू राजीव तथा नेकपाल का नाम शामिल है।
आरोपी विकास आकाश दीपक तथा नेकपाल फरीदाबाद के रहने वाले हैं वहीं अन्य आरोपी दिल्ली के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी खेड़ी पुल एरिया में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने रेड की। मौके पर आरोपी को काबू किया और आरोपियों से 1.36 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ीपुल में जुआ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने मौके से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।