फरीदाबाद, 07 अप्रैल । एनआईटी क्षेत्र के डबुआ-पाली रोड स्थित उत्तम नगर में अज्ञात हत्यारों ने एक 36 वर्षीय व्यक्ति की ईट-पत्थरों से मार-मार कर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एफएसएल तथा क्राइम ब्रांच डीएलएफ, 65 ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के ताऊ के लड़के अमित भड़ाना ने बताया कि उसका भाई 36 वर्षीय सुनील भड़ाना उत्तम नगर में मुर्गी फार्म के समीप एक खाली प्लाट में करीब 15 गायें रखता था और दूध बेचने का काम करता था। बीती रात वह अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था और देर रात लौटा था।
जब सुबह उसका भाई उसे जगाने के लिए प्लाट पर पहुंचा तो उसके पांवों तले जमीन खिसक गई। सुनील चारपाई से बंधा हुआ था और उसका सिर खून से लथपथ था, जिसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों और उसके परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। अमित भड़ाना ने बताया कि सुनील की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी, लेकिन बर्थडे पार्टी में अगर कुछ हुआ हो तो इसकी उन्हेें जानकारी नहीं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।