नगांव (असम), 12 अक्टूबर । बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार के कड़ा रुख अपनाने के बाद भी अभिभावकों का एक वर्ग जागरूक नहीं हो पाया है।
कामपुर देवनारीकली गांव की 17 वर्षीय किशोरी की शादी आटिगांव के रिंटू कलिता नामक युवक से कराने की व्यवस्था की गई थी।
खाने-पीने के बहुत सारे सामान का इंतजाम किया गया। शादी हुई। दुल्हन के घर में हर कोई इंतजार कर रहा है। लेकिन, दुल्हन बिना दूल्हे के ही घर पहुंच गई। पुलिस और बाल संरक्षण समिति (चाइल्ड लाइन) के लोग दुल्हन के घर पहुंच गए।
दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, रिंटू कलिता नामक युवक को भी कामपुर पुलिस ने हिरासत में लिया गया। फिलहाल उनसे कामपुर थाने में पूछताछ की जा रही है।