कोलकाता, 26 अक्टूबर । जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की रैगिंग की वजह से हुई मौत मामले में गिरफ्तार पूर्व छात्रों सहित 12 आरोपितों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इनके खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। नौ अगस्त की वारदात के बाद मृत छात्र के परिवार की ओर से जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी।। जिसमें रैगिंग के साथ हत्या का दावा किया गया था जिसकी पुष्टि पुलिस जांच में भी हुई है। स्वप्नदीप कुंडू नाम के प्रथम वर्ष के छात्र के कपड़े उतार कर उसे परेड कराया गया था। उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की भी कोशिश सीनियर्स ने की थी। इससे आहत होकर वह रो रहा था और बाद में हॉस्टल की चौंथी मंजिल से गिर कर उसकी मौत हो गई। मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ घोष समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अदालत सूत्रों के मुताबिक, आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि छात्रावास में पहले दिन से छात्र को मानसिक और शारीरिक यातना दी गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोप पत्र में बताया गया है कि छात्र का आरोपितों की ओर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न हुआ था जिसके चलते प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या का रास्ता चुना। मामले में सप्लीमेंट्री चार्ज शीट भी दाखिल की जाएगी।