कूचबिहार, 16 नवंबर । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 06वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट ओरन के सीमा जवानों ने नाइट विजन वाले ड्रोन की मदद से सात मवेशी को जब्त किया है। हालांकि अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गया। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने ड्रोन ऑपरेशन में देखा कि सात मवेशी तस्कर मवेशियों के साथ दहाग्राम अंगरापोटा पिलर संख्या 4/11-एस की ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की ओर आ रहे है। जिसके बाद इसकी सूचना बीओपी ओरन की गश्ती पार्टी को दी गई। जैसे ही पशु तस्कर करीब पहुंचे बीएसएफ पार्टी ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, मवेशी तस्कर अंधेरे, कोहरे, नदी-नाले का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इसके बाद बीएसएफ पार्टी ने इलाके की नाइट विजन के साथ ड्रोन की मदद से तलाशी ली और सात मवेशियों को जब्त कर लिया। इससे पहले दिनांक 28 सितंबर को 06वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी ओरान के जवानों ने नाइट विजन वाले ड्रोन की मदद से चार मवेशियों को भी उस समय जब्त किया था, जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।