नाबालिग का अपहरण कर जबरन निकाह करने के आरोप में पिता-पुत्र सहित चार पर केस दर्ज

नाबालिग का अपहरण कर जबरन निकाह करने के आरोप में पिता-पुत्र सहित चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 20 नवम्बर । मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही एक पड़ोसी युवक, उसके पिता व कुछ अन्य लोगों पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कर अगवा करने का और जबरदस्ती निकाह करने का आरोप लगाया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित युवक, उसके पिता व दो अन्य साथियों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भगतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 11 नवंबर को उनके गांव में उनके पड़ोसी युवक अपने पिता व अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी नाबालिक बेटी को भला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित पिता ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपित युवक के पिता व अन्य परिजनों से अपनी पुत्री को वापस करने को कहा, तब आरोपितों ने उससे गाली-गलौज व मारपीट की। आरोपितों ने उनकी बेटी का निकाह जबरदस्ती आरोपित पड़ोसी युवक से करा दिया।

किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर थाना भगतपुर पुलिस ने मामले में सोमवार को पिता पुत्र सहित चार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जहां शुरू कर दी।