उत्तर 24 परगना, 24 जनवरी । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के नदिया, उत्तर 24 परगना और मालदा जिला में अलग-अलग घटनाओं के दौरान बीएसएफ के जवानों ने तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में गांजा और प्रतिबंधित फेंसेडिल के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को धर दबोचा है।
पहली घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी मधुगिरी की है। पकड़े गये तस्कर का नाम सपन मंडल है। वह बांग्लादेश के कुश्तिया का निवासी है। मंगलवार को बीएसएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 141वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर पूरे इलाके की घेराबन्दी कर दी। इसके बाद जवानों इलाके में तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा हुआ। जवानों ने तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया। तस्कर हाथों में दाव लेकर जवानों पर हमला करने की कोशिश की। खतरे की संभावना को देखते हुए जवानों ने दो राउंड फायर किया। फायरिंग होते ही तस्कर गांजा वही चेक कर फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन एक तस्कर को जवानों ने वहीं दबोच लिया। इसके बाद में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 16.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
वहीं अन्य घटनाओं में सीमा चौकी तराली और सीमा चौकी अलीपुर इलाके में जवानों कुल 114 बोतल फेंसेडिल बोतल जब्त की। सभी घटनाओं में जब्त की गई फेंसेडिल बोतलों की अनुमानित कीमत 23 हजार 405 रुपये है।