बेगूसराय : अपराध की योजना बना रहा अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

बेगूसराय : अपराध की योजना बना रहा अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

बेगूसराय, 18 नवम्बर । जिले की पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर में बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना को विफल कर दिया है। पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं एक जिन्दा गोली भी बरामद किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में एक अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार परिक्ष्यमान पुअनि निशा कुमारी सिन्हा, टाईगर मोबाईल एवं सशस्त्र बल मौके पर पहुंच गई।

पुलिस टीम मथुरापुर स्थित बताए गए चिन्हित स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम की तत्परता से स्थानीय निवासी स्व. लखन तांती के पुत्र रामप्रवेश तांती को खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया है, पूछताछ किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि ससमय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई के कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।