बरपथार हत्याकांड : आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरपथार हत्याकांड : आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोलाघाट (असम), 09 नवंबर । बरपथार के लाताजुरी में हुई निर्मम हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज बताया कि इस हत्या की घटना के करीब 11 दिन बाद हत्यारा पुलिस के जाल में फंस गया। आरोपों के अनुसार इस हत्या को जितेन मुर्मू नामक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे को चेन्नई ले जाने के लिए अंजाम दिया था।

पता चला है कि सरूपथार के पदुमणि नंबर 2 के मुशर्रफ हुसैन के सिर पर डंडे से वार कर और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को हुई इस हत्या का खुलासा 27 अक्टूबर को हुआ था।

लाताजुरी गांव के तालाब में पॉलीथिन में लिपटा मिला मृतक की हत्या के पीछे का रहस्य तब खुला जब हत्यारा जितेन मुर्मू सड़े-गले शव की पहचान कर पुलिस के जाल में फंस गया गया।

मृतक मुशर्रफ की मोटरसाइकिल को उस स्थान से कुछ दूरी पर एक तालाब में फेंक दिया गया था, जहां हत्यारे ने हत्या की थी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।