मुरादाबाद, 17 जनवरी । अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन का स्टेनो बनकर एक युवती से हजारों रूपये और अन्य विभिन्न अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं का पीए बताकर लोगों से ठगी करने के इनामी आरोपित को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपिज के पास से लैपटाप, पांच फर्जी आईडी, एक प्रेस का कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड, तीन मोबाइल फोन, सिम आदि बरामद किए गए हैं।
मुरादाबाद के पुुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एडीजी बरेली और अन्य अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं का स्टेनो व पीए बताकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपित विश्वास उर्फ अनुभव मूल रूप से संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चिन्नी का रहने वाला है। उसके खिलाफ 21 अक्तूबर को मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवती ने केस दर्ज कराया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी ने एडीजी बरेली जोन का स्टेनो बनकर युवती के पास काल की और उससे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तीन हजार रुपये की मांग लिए। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस आरोपित की तलाश में गहनता से जुटी हुई थी। आरोपित विश्वास पर मुरादाबाद के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आज सर्विलांस सेल और मूंढापांडे एसएचओ रवींद्र प्रताप सिंह की टीम ने आरोपी को जीरो पाइंट के पास से दबोच लिया। आरोपी अनुभव उर्फ विश्वास बकौल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद मंडल के चार जिलों में ठगी की सात एफआईआर दर्ज है।