नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

कानपुर, 02 नवंबर । बाबूपुरवा थाना में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू दी है और आरोपित को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता ने बताया कि थाना बाबूपुरवा क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना पर पीड़िता की मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार के तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।