सोनारपाल चोड़ीगुड़ा गांव में शिक्षक के घर हुई लूट की वारदात

सोनारपाल चोड़ीगुड़ा गांव में शिक्षक के घर हुई लूट की वारदात

जगदलपुर, 14 मार्च । बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र अंर्तगत सोनारपाल चोड़ीगुड़ा गांव के एक शिक्षक के घर लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश 3 लुटेरे बीते आधी रात उनके घर पहुंच गए थे। परिवार के लोगों को बंधक बनाया, फिर दो फोन और चांदी की ज्वेलरी लूट कर फरार हाे गये। फिलहाल पुलिस सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनारपाल के चोड़ीगुड़ा में शिक्षक ओम प्रकाश साहू का घर है। इन्होंने हाल ही में यहां नया घर बनवाया है। शिक्षक ओम प्रकाश साहू रात में घर में अपने परिवार के साथ थे। इसी बीच 3 नकाबपोश युवक इनके घर में घुस गए। सबसे पहले उन्होंने परिवार को बंधक बनाकर इनके फोन लिए,। फिर घर की तलाशी ली। हालांकि घर से उन्हें सिर्फ चांदी कि एक चेन मिली।

लुटेरे सोने और नगदी की तलाश कर रहे थे। लेकिन सिर्फ चेन और 2 मोबाइल लूटकर फरार हाे गए। लुटेरों के जाने के बाद शिक्षक ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को दी, फिर पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपितों की जानकारी हो सके। बता दें कि कुछ साल पहले भी इसी इलाके में एक किसान के घर लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई बदमाशों को पकड़ लिया था। बड़ांजी थाना प्रभारी केशरी साहू ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही लुटेराें काे पकड़ लिया जायेगा।