पुणे में निजी बस पलटने से एक महिला की मौत, तीन घायल

पुणे में निजी बस पलटने से एक महिला की मौत, तीन घायल

मुंबई, 08 अप्रैल । पुणे जिले के दौंड इलाके में शनिवार सुबह एक निजी बस पलट जाने एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में तीन यात्री घायल हुए हैं। सभी को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार पुणे शहर के भवानीपेठ, लोहियानगर क्षेत्र के लगभग 49 श्रद्धालु निजी बस से तुलजापुर और यरमाला में देवदर्शन करने गए थे। आज सुबह सभी भक्तगण उसी बस से पुणे लौट रहे थे, लेकिन दौंड तहसील में घागरेवाड़ी के पास बस एक खड्ढे की वजह से पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।