कानपुर समेत उप्र के कई जिलों में बर्फीली हवाओं के साथ सर्दी हुई तेज

कानपुर समेत उप्र के कई जिलों में बर्फीली हवाओं के साथ सर्दी हुई तेज

कानपुर,16 जनवरी । उप्र में कानपुर समेत मकर संक्रांति के अवसर पर तेज धूप ने लोगों को सर्दी से राहत मिली। लेकिन सोमवार भोर से बर्फीली हवाओं ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया। बीते चौबीस घंटे के दौरान हवाओं की गति में तीन गुना वृद्धि हो गई। हालांकि अधिकतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और पारा 19 पर लुढ़ककर आ गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक सर्दी एवं कोहरे का प्रकोप और अधिक तेज होगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एस.एन. पांडेय का कहना है कि तेज हवाएं चलने से 16 से 18 जनवरी तक भीषण सर्दी पड़ने की संभावना है।

कानपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में बर्फीली हवाओं की गति ने मकर संक्रांति पर निकली धूप ने बेअसर दिखाई दी। तेज धूप निकलने की बावजूद रविवार शाम होते ही हाड़ कपा देने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी। दरअसल, 8.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं में घुली बर्फीली क्षेत्रों की ठंडक ने मैदानी क्षेत्रों में सर्दी बढ़ा दी है।

बीते चौबीस घंटे के दौरान हवाओं की गति में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है। एक दिन पूर्व हवा की गति 2.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बर्फीली हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 19 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ 8.6 डिग्री तापमान रहा।

उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से पहाड़ो की ठंडक मैदानी क्षेत्रों में आ जाएगी। जिससे दिन एवं रात के समय तापमान में गिरावट आ सकती है। ऐसी संभावना है कि 19 जनवरी से पश्चिमी-विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान पुन: बढ़ेगा। सर्दी से बचने के लिए लोगों को सावधानी से रहना होगा।