पश्चिम बंगाल को बारिश भी नहीं दिला पा रही गर्मी से निजात

कोलकाता, 12 जून । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण और उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश भी गर्मी से निजात नहीं दिला पा रही। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बयान में कहा है कि कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में दोपहर को हल्की बारिश होगी।

विभाग के मुताबिक रात को हल्की बारिश हुई है।अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान महज 27.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने वाला है।