मुंबई, 22 नवंबर । पुणे जिले में फातिमा नगर इलाके में मंगलवार रात ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित एसटी बस ने सात वाहनों को कुचल दिया। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों काे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। वानवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक चंद्रशेखर स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात ने 30 यात्रियों को लेकर एसटी बस सांगोला से पुणे के स्वारगेट एसटी स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी फातिमानगर के कालूबाई मंदिर चौक इलाके में अचानक बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इससे तेज रफ्तार अनियंत्रित एसटी बस ने दो कारों और पांच दोपहिया वाहनों को कुचल दिया। इस घटना में आठ साल के बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए है। वानवाड़ी पुलिस ने बस चालक चंद्रशेखर स्वामी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।