कोलकाता, 26 मई । उत्तर 24 परगना के बैरकपुर आनंदपुरी इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में लूटपाट और कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) आशीष मौर्य ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम सफी खान और जमशेद अंसारी है। पुलिस ने विशेष जांच दल गठित किया था। उसी दल ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके आधार पर ये दो लोग पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि डकैती में बाधा उत्पन्न करने की वजह से हत्या की गई है या इसके पीछे कोई और वजह है, यह फिलहाल पूछताछ में स्पष्ट होगा। सफी बांकुड़ा का रहने वाला है जबकि जमशेद बीरभूम के मुरारई का निवासी है। दोनों बैरकपुर में कहां रहते थे, फिलहाल इस बारे में उनसे पूछताछ जारी है।
घटना के विरोध में सोना कारोबारियों ने शनिवार को 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। बैरकपुर स्वर्ण शिल्पी समिति के प्रेसिडेंट गोविंद पाल ने कहा कि हम लोग बैरकपुर सीपी ऑफिस में मौन जुलूस निकालने की अनुमति लेने के लिए गए थे। टीटागढ़ थाने ने अनुमति दी है। शनिवार को बंद का आह्वान किया गया है। इसमें बैरकपुर पलता इलाके के कारोबारी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम बैरकपुर के आनंदपुरी इलाके में सोने की एक दुकान में हेलमेट पहनकर अपराधी घुस गए और डकैती की कोशिश की। इस दौरान मालिक के बेटे नीलाद्री सिंह ने जब विरोध किया तो डकैतों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जो घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह ने अपनी ही पुलिस पर सवाल खड़ा किया है। भले ही वह भाजपा के टिकट पर जीते थे लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस में लौट गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय विधायक राज चक्रवर्ती गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे थे, क्योंकि वारदात के तीन दिनों से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।