कैनिंग में तृणमूल पर लगा भाजपा प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोकने का आरोप, माहौल गर्म

दक्षिण 24 परगना, 13 जून । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भांगड़ के बाद नामांकन जमा करने को लेकर कैनिंग में तनाव का माहौल देखा गया। भाजपा ने उनके प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोकने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। घटना कैनिंग-1 नंबर ब्लॉक कार्यालय की है।

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कैनिंग-1 नंबर प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने गये थे। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक पहले से ही लाठी-डंडों के साथ वहां मौजूद थे। नामांकन दाखिल जमा करने के लिए बीडीओ कार्यालय में प्रवेश करने के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भाजपा उम्मीदवारों पर हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिस के सामने तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थकों ने बीडीओ कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों को प्रवेश करने नहीं दिया। तृणमूल के बाधा के चलते भाजपा प्रत्याशी बिना नामांकन दाखिल किए ही लौटना पड़ा।

इस घटना को लेकर भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने योजनाबद्ध तरीके से भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने दिया है। महिला प्रत्याशियों सहित उसके कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा गया। यह घटना पुलिस के सामने हुई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को राज्य चुनाव में रिपोर्ट करेंगी।