कार के धक्के से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत

कोलकाता, 23 अप्रैल । तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना हावड़ा के श्यामपुर में रविवार तड़के करीब दो बजे घटी है। मृतकों के नाम शांतनु हाती, विजय हाती और कुंतल दास बताए गए हैं। तीनों श्यामपुर के धंदाली गांव के रहने वाले थे। मृतकों की उम्र 18 से 19 साल के बीच हैं।

बताया जा रहा है की तीनों युवक काली पूजा देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी श्यामपुर के कोलिया मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर तीन की मौत हो गयी। हादसे के समय तीनों में से किसी के पास हेलमेट नहीं था। घातक कार की तलाश में पुलिस जुट गई है।