कोलकाता, 08 जून । भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी आगामी 16 जून को नंदीग्राम में जनसभा करना चाहते हैं। हालांकि जिला प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं दे रहा जिसे लेकर उन्होंने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। न्यायाधीश राजशेखर मंथा की एकल पीठ में याचिका स्वीकार की गई है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम में 20 किलोमीटर तक पदयात्रा की थी जिसके जवाब में शुभेंदु ने भी जनसभा करने की चेतावनी दी थी। लेकिन जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है।