कोलकाता, 12 जून । वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने फिर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में राजीव सिन्हा की नियुक्ति पर इशारों में राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस पर सवाल खड़ा किया है। उधर, पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद हो रही हिंसा से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है।
अब दक्षिण 24 परगना के भांगड़ बीडीओ दफ्तर में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी की नाक तोड़ने का आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है। इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि उन्होंने आईएसएफ उम्मीदवार को नामांकन का फॉर्म दिया था। इसे लेकर राज्यभर में मुख्य चुनाव अधिकारी की आलोचना हो रही है। इसी को आधार बनाकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर राजीव सिन्हा की नियुक्ति कर राज्यपाल ने ठीक नहीं किया है। हिंसा पर राज्यपाल बहुत कुछ बोल रहे हैं लेकिन हकीकत है कि राज्यपाल की बात ना तो राजीव सिन्हा मानेंगे और ना ही प्रशासन।