दत्तपुकुर में शूटआउट, दो घायल

दत्तपुकुर में शूटआउट, दो घायल

दत्तपुकुर, 30 जुलाई । उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर थानांतर्गत कदंबगाची मधुपुर और चंडीगारी इलाके में शनिवार रात हुए शूट आउट की घटना में दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरसात अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुपुर निवासी शुबोजीत घोष शनिवार रात अपने घर लौट रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश आये और शुभजीत से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने शुबोजीत पर गोली चला दी। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनके गर्दन में गोली लगी है। इस घटना के बाद सोना घोष नाम के एक अन्य युवक को भी पेट में गोली मार दी गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले इस इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। लेकिन उस मामले में पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। इसी का परिणाम है कि इलाके में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और आए दिन शूटआउट की घटनाएं हो रही हैं।

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं थी।