कोलकाता, 06 दिसंबर । बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवर्ती तूफान माचौंग के प्रभाव से फिलहाल कोलकाता समेत राज्य के तटीय जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि फिलहाल कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग ने बताया है कि नौ दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। हालांकि बंगाल में बहुत अधिक बारिश नहीं होगी जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं है। इधर चक्रवात और बारिश के बावजूद राज्य में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से ठंड पड़ने के बजाय घट रही है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। फिलहाल शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।