मेरठ में 150 स्थानों पर सुनी गई प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

मेरठ में 150 स्थानों पर सुनी गई प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

मेरठ, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को मेरठ महानगर में 150 स्थानों पर सुना गया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

मेरठ महानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए रविवार को कई जगह प्रबंध किए गए। वेस्ट एंड रोड स्थित होटल ग्रेंड ओरा में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए समाज के गणमान्य लोग जुटे। यहां पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कवि डॉ. हरिओम पंवार, पद्मश्री चित्रकार शीशराम, औघड़नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी, यूपीसीए के निदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह आदि ने मन की बात सुनी। महानगर में 150 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। इन सभी बूथों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर कार्यक्रम सुना।

नगर निकाय चुनावों को देखते हुए इसके लिए पुख्ता तैयारियां की गईं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मेरठ जिला प्रभारी पंकज सिंह ने भी कई बूथों का दौरा किया। भाजपा के महापौर उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर आदि ने विभिन्न स्थानों पर मन की बात को सुना। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मन की बात में अब तक 9 बार मेरठ के लोगों का जिक्र आ चुका है। मेरठ की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी, क्लब 60, सना खान, गौतम पाल, ईहा दीक्षित, पहल एक प्रयास संस्था के डॉ. विश्वजीत बैंबी आदि का नाम प्रधानमंत्री ले चुके हैं। भाजपा के बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री व कार्यालय प्रभारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, हरीश चौधरी, संजीव राणा, अंशुमान ब्रह्मा, मोहित कुमार, यश शर्मा, अरुण कुमार, मोहित चौधरी, संदीप कुमार, अनिल सैनी, बलविंदर आदि उपस्थित रहे।