कोलकाता , 13 नवंबर । कालीपूजा की रात बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना महानगर कोलकाता के कुदघाट में वकीलपाड़ा रोड पर रविवार रात हुई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग फैलने की आशंका को देखते हुए इमारत की की बिजली काट दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहे। हरिदेबपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी, सीईएससी अधिकारी और अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच पड़ताल जारी है।