विरार दहानू रेलवे स्टेशन के बीच टूटा ओवरहेड तार,सेवाएं बाधित

मुंबई,01 नवंबर । दहानू और वानगांव रेलवे स्टेशन के बीच में ओवरहेड तार टूटने से दहानू विरार लोकल ट्रेन पूरी तरह बाधित है। यात्रियों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़ लगी हुई है। लोग अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाने से परेशान है। फिलहाल वानगांव से दहानू तक डीजल इंजन की मदद से कुछ लंबी दूरी की गाड़ियों को ले जाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है, कि ओवरहेड तार को जोड़ने का कार्य जारी है।