कोलकाता, 12 जून । पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारी दहशत में हैं। दक्षिण 24 परगना में बीडीओ दफ्तर में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी के साथ हुई मारपीट से कर्मचारी संगठन खफा हैं। कर्मचारी संगठनों के संयुक्त संगठन संग्रामी संयुक्त मंच इस मुद्दे पर हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है।
आज मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की पीठ में याचिका दायर की जाएगी। इस मंच के बैनर तले अधिकतर वे सरकारी कर्मचारी हैं जो लगातार डीए की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। इनकी ओर से पहले भी याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट में लगाई गई है जिसमें चुनाव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की गई है। अब दक्षिण 24 परगना के सरकारी कर्मचारी पर हमले का आधार बनाकर एक बार फिर इस मांग को दोहराया जाएगा।