नई दिल्ली, 14 नवंबर । पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बीती देर रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई। घटना के वक्त बिल्डिंग में 50 से ज्यादा लोग अलग-अलग फ्लैट में मौजूद थे। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी और जान बचाने के लिए लोगों की चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। इस अफरातफरी में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की सूचना बीती देर रात करीब 1 बजकर 3 मिनट पर मिली थी। आग सबसे पहले बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी। उसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सीढ़ियों पर आग की लपटें होने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिन्हें बाद में बालकनी के रास्ते निकाला गया।
दमकल अधिकारी का कहना है कि हादसे में अनीता (40) नामक एक महिला की कूदने से मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों की पहचान कमल तिवारी (40), प्रियंका (36), शौर्या (12), शिवा (3), बीना, मधुशाला (58), अभिनव (30), अभिसार (27), पीयूष (23), रितिक (25) धर्मेन्द्र (55), श्वेता (50), कमल (28), आयुष (16), देव सिंह (55), नीमा (51) भावना (29) और आशीष (23) के रूप में हुई है। आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना में पार्किंग में खड़ी चार कारें पूरी तरीके से जल गईं। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।