मैहर, 30 दिसंबर । मध्य प्रदेश में इन दिनों पड़ रही कढ़ाके की ठंड के चलते कई इलाके कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। राेजाना कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की खबरें आ रही है। शनिवार तड़के भी मैहर जिले में कोहरे के कारण नागपुर से रीवा जा रही एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक बस सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री मामूली रुप से घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार नागपुर से रीवा जा रही एक यात्री बस शनिवार सुबह करीब 4 बजे मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रैगांवा पहुंची थी। इस दौरान अधिक कोहरा होने के कारण बस चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधी जाकर उसमें टकरा गया। सुबह का समय होने के कारण सभी यात्री सो रहे थे। अचानक हुई भिड़ंत से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में बस यात्री प्रीतम तिवारी (उम्र 25 वर्ष) पुत्र विनोद तिवारी की मौत हो गई। मृतक नागपुर से रीवा अपने घर जा रहा था। वहीं बस में बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।