झांसी, 10 जुलाई । जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात्रि गावं टांडा में मजदूर हरकिशुन नामक व्यक्ति अपने मकान में कूलर का तार जोड़ रहा था। तभी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। पति की आवाज सुनकर पत्नी जयकारा ने शोर कर मोहल्ला वासियों को एकत्र किया। क्षेत्रीय लाेगाें ने हरकिशुन को अचेत अवस्था में ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची और मृतक की पत्नी से पूछताछ की। मृतक के परिवार में बेटी चांदनी तथा बेटा नंदकिशोर दोनों विवाहित है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।