कोलकाता, 28 जुलाई । राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाट वाले काकू ने एक बार फिर अपनी जमानत और चिकित्सा संबंधी एक याचिका शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में लगाई है।
इसके पहले गुरुवार को अलीपुर कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुजय कृष्ण भद्र को अपनी चिकित्सा और ऑपरेशन एसएसकेएम अस्पताल में ही कराना होगा। उसी निर्देश को चुनौती देते हुए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
उन्होंने कहा है कि वह एसएसकेएम में किसी भी सूरत में अपना ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते। इसके अलावा उन्होंने अपने लिए जमानत की याचिका भी लगाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे और इलाज कराने के लिए जमानत भी दे। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने याचिका लगाने की अनुमति दी है। काकू के अधिवक्ता ने तत्काल सुनवाई की अर्जी लगाई है।