गुरुग्राम/नूंह, 1 नवम्बर । यहां सेक्टर-7 स्थित एक मकान में बुधवार दोपहर को 1 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुणनी शुरू की। आग विकराल रूप ले चुकी थी, इसलिए दो और गाडिय़ों को बुलाया गया। तब जाकर आग बुझ पाई। आग लगने के साथ ही परिवार के सदस्य बाहर निकल गए थे, इसलिए सामान जलने के अलावा कोई हताहत नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार दमकल विभाग भीम नगर के अधिकारी रमेश कुमार के अनुसार मकान नंबर-520/21 में आग की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग अधिक भीषण थी, इसलिए दमकल विभाग की दो अन्य गाडिय़ां भी मौके पर भेजी गई।
मकान की पहली मंजिल पर आग लगी थी। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दूसरी मंङ्क्षजलों पर भी काफी धुआं फैल चुका था। घर के सभी सदस्य आग लगने के साथ ही बाहर निकल गए थे। इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। घर का सामान जलकर राख हो गया।